नमस्कार, आज शुक्रवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां उन्होंने दोनों देशों को बीच हुए अहम समझौतों के बारे में जानकारी दी और पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया. वहीं, मणिपुर में गुरुवार को राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया. इसके अलावा, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली हार के बाद पहली बार पार्टी ने इसकी समीक्षा की है. पार्टी ने तीन बड़े कारण गिनाए हैं. और उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के अछनेरा के तुरकिया गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड में फांसी की सजा पाए गंभीर सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया. |