नमस्कार,आज बुधवार को अहम खबरों के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं. संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 'वन नेशन, वन इलेक्शन' (ONOE) लागू करने के मकसद से लाया गया है. लेकिन अब इसके सामने कौन-कौन से पड़ाव हैं? वहीं, देश के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के स्वास्थ्य में में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. उन्हें अगले 1-2 दिनों में आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के संभल में खग्गू सराय में जहां मंदिर मिला था, वहां कई हिंदू परिवार रहते थे जो 1978 के दंगे के बाद घर छोड़कर चले गए थे. मंगलवार को एक दंपति 46 साल बाद फिर पहुंचा और मंदिर के दर्शन भी किए. इसके साथ ही मुंबई का एक शादी समारोह महाराष्ट्र की राजनीति में नये कयासों को हवा दे रहा है - क्योंकि, चर्चा ये हो रही है कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे बीएमसी चुनावों में हाथ मिला सकते हैं. और अमेरिका के होने वाले अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाने की धमकी दी है. |