नमस्कार,आज मंगलवार को अहम खबरों के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं. दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण को लागू कर दिया गया है. वहीं, वन नेशन वन इलेक्शन से जुड़ा विधेयक लोकसभा में 17 दिसंबर यानी आज पेश होने वाला है. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल इस विधेयक को लोकसभा के पटल पर रखेंगे. इसके अलावा, संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा से शुरू हुआ बवाल अब चार दशकों से बंद पड़े एक मंदिर और 1978 में हुए सांप्रदायिक दंगों तक पहुंच गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यूपी विधानसभा में संभल दंगे का काला अध्याय सुनाया. वहीं, अमेरिका के विस्कॉन्सिन में एक ईसाई स्कूल में फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. और कनाडा की डिप्टी पीएम और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने सोमवार को अचानक इस्तीफा दे दिया है. |