| नमस्कार, आज सोमवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया है. अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में उनका इलाज चल रहा था. वह 73 साल के थे. दूसरी ओर, देश में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. दिल्ली-NCR, पंजाब और हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में शीतलहर चलने लगी है. राजधानी दिल्ली में तो हालत ज्यादा खराब है. इस बीच, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक स्लॉटर हाउस में अमोनिया गैस का रिसाव होने से 5 महिलाएं बेहोश हो गई हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है. |