नमस्कार,इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच लेबनान में चल रही जंग अब थम जाएगी. लेबनान में इजरायली हमले भी रुक जाएंगे, क्योंकि इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट ने ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह के साथ युद्ध विराम समझौते को मंजूरी दे दी है. जिससे लेबनान में युद्ध खत्म होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच जंग में लेबनान में लगभग 3,800 लोगों की मौत हो जुकी है, जबकि 16,000 अन्य घायल हो गए हैं. झारखंड में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार का गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है. हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता भी चुन लिया गया और 28 नवंबर को एक बार फिर वो राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान जो हिंसा भड़की, और उसमें जिस तरह से 4 लोगों की मौत हो गई, अब इस पर सियासत धधक रही है. |