नमस्कार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नाइजीरिया की अपनी पहली यात्रा पूरी करने के बाद जी-20 समिट में भाग लेने के लिए ब्राजील रवाना हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और भारतीय समुदाय से बातचीत की. पीएम मोदी 17 साल के अंतराल के बाद पश्चिम अफ्रीकी देश की पहली यात्रा पर रविवार को सुबह नाइजीरिया की राजधानी पहुंचे थे. वहीं, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार को 'गंभीर प्लस' स्तर से ऊपर पहुंच गया, जिसके बाद CAQM ने प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सोमवार से GRAP-IV के नए नियम लागू करने का ऐलान कर दिया. जो सुबह आठ बजे से लागू होंगी. जिसके तहत दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बैन हो जाएगी. |