नमस्कार, आज गुरुवार को अहम खबरों के साथ हम एक बार फिर से हाजिर हैं. लेबनान में मंगलवार को पेजर में हुए धमाकों के बाद अब बुधवार को वॉकी-टॉकी में विस्फोट हुए हैं. इस हमले में अब तक 14 लोगों की मौत हुई है, वहीं 450 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं, बुधवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में करीब 61 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछले सात चुनावों में सबसे ज्यादा है. इसके अलावा, बिहार के नवादा में दबंगों ने बुधवार रात फायरिंग करते हुए लगभग 80 घरों में आग लगा दी. अगर खेल की बात की जाए तो, भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट आज (19 सितंबर) से चेन्नई में खेला जाएगा. और संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बुधवार को एक अहम कदम उठाते हुए फिलिस्तीन द्वारा प्रस्तावित मसौदा प्रस्ताव को स्वीकार किया है, जिसमें इजरायल से उसके कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों से अपनी "अवैध मौजूदगी" को समाप्त करने की मांग की गई है. |