नमस्कार, आज बुधवार को अहम खबरों के साथ हम एक बार फिर से हाजिर हैं. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान होना है. 24 विधानसभा सीटों पर बुधवार को वोटिंग होगी, इसमें 16 सीटें कश्मीर से और 8 जम्मू से हैं. वहीं, लेबनान में उस वक्त अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, जब एक के बाद एक सैकड़ों पेजर्स फट गए. इस सीरियल ब्लास्ट में करीब आठ लोग मारे गए हैं और 2000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इसके अलावा, आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी हैं, अब सवाल ये है कि कैबिनेट में बदलाव करेंगी या केजरीवाल के मंत्रियों पर ही भरोसा जताएंगी. वहीं, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार रात सेना का वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में 4 जवान घायल हो गए. और मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने अपने समुदाय को ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण देने की मांग को लेकर एक बार फिर आनशन शुरू कर दिया है. |