| नमस्कार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करने जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी इस भीषण हादसे में हुई तबाही और आपदा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शुक्रवार शाम को जेल से रिहा हो गए. अब बाद राजनीतिक हलकों में दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री के तौर पर उनकी संभावित वापसी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 को मंजूरी देना भी शामिल है. इस योजना के तहत 3,60,000 करोड़ रुपये की लागत से 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे. वहीं, ब्राजील में एक बड़ा विमान हादसा हो गया. स्थानीय टीवी स्टेशन ग्लोबोन्यूज ने बताया कि शुक्रवार को 62 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत की खबर है. |