नमस्कार,आज शुक्रवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. पेरिस ओलंपिक में भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है. इस मैच में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड जीता है. पेरिस ओलंपिक में भारत को अब तक 5 मेडल मिले हैं, जिसमें नीरज का सिल्वर और 4 खिलाड़ियों के ब्रॉन्ज शामिल हैं. वहीं, लोकसभा में पेश हो चुके वक्फ बोर्ड बिल को जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) को भेजा जाएगा. इस बीच पीएम मोदी ने बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद यूनुस को बधाई दी है. पीएम मोदी ने यूनुस से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है. |