| नमस्कार, भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है. उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी है. विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी. उधर, मीराबाई चानू भी मेडल की दौड़ से बाहर हो गई हैं. भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल को पेरिस पुलिस ने तलब किया है. इसके पीछे की वजह है कि उनकी बहन निशा को एथलीट गांव में प्रवेश करने के लिए अपने मान्यता कार्ड का उपयोग करते हुए पकड़ा गया था. |