नमस्कार, पूर्वी राज्य झारखंड. साल 2000 में अस्तित्व में आया और अब जब वह अपना 24वां पूरा कर रहा है तो एक बार फिर यहां की राजनीति अपने उसी दौर से गुजर रही है, जिसके लिए झारखंड मशहूर रहा है. बीते 24 सालों में राज्य ने बेहद छोटे-छोटे दौर वाले कई मुख्यमंत्री देखे हैं. ये सिलसिला राज्य के निर्माण के साथ ही शुरू हो गया था और फिर ये बात सिद्ध होती चली गई कि 'राजनीतिक रूप से झारखंड अस्थिरता वाला राज्य है.'आज इस अस्थिरता की बात इसलिए, क्योंकि ताजा सिनेरियो इसी से जुड़ा हुआ है. वहीं, भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने चेन्नई में आखिरी सांस ली. उधर, सुपौल में BMP 12वीं बटालियन के 200 जवान बीमार, खाने में सल्फास मिलाए जाने की आशंका. कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की बर्बर घटना से देश अभी उबरा भी नहीं है कि बेंगलुरु में एक 21 वर्षीय युवती से कथित बलात्कार का मामला सामने आया है. |