| नमस्कार, कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले की जांच सीबीआई कर रही है. शनिवार को सीबीआई ने इस सिलसिले में अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल से करीब 13 घंटे तक पूछताछ की. बीते दिनों देर रात भीड़ द्वारा अस्पताल पर किए गए हमले को देखते हुए पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरजी कर अस्पताल के आसपास बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी है. वहीं, हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा सियासी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है. करीब 4.5 साल तक बीजेपी की गठबंधन सहयोगी के रूप में सत्ता में रही किंग मेकर जननायक जनता पार्टी (JJP) के 4 विधायक पार्टी छोड़कर चले गए हैं. उधर, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में एमवीए ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 में से 31 सीटें जीतकर एनडीए को करारी शिकस्त दी. इससे ठाकरे का विधानसभा से पहले आत्मविश्वास और मजबूत हुआ है. राजस्थान के उदयपुर में अपने सहपाठी को चाकू मारने का आरोपी लड़का जिस घर में रहता है, शनिवार को अधिकारियों ने उसे बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया. बाद में पता चला कि आरोपी अपने परिवार के साथ उस घर में किराए पर रह रहा था. |