| नमस्कार, कोलकाता में लेडी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के मामले को लेकर देशभर में हड़ताल कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर अब बंट गए हैं. कारण, हड़ताल में शामिल इन रेजिडेंट डॉक्टरों के दो संगठनों के अलग-अलग बयान सामने आए हैं. वहीं, बांग्लादेश में बड़ा सियासी घटनाक्रम जारी है.पड़ोसी मुल्क में सबसे बुरा हाल अल्पसंख्यक और खासकर हिंदू समुदाय के लोगों का है. इसके चलते हिंदू सड़कों पर उतर आए हैं और अपनी सुरक्षा के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद अब विनेश फोगाट के मामले में फैसला आना बाकी है. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) को अपना फैसला मंगलवार (13 अगस्त) को सुनाना था, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है. अब कोर्ट का फैसला 16 अगस्त को रात 9.30 बजे आएगा. |