| नमस्कार, आज रविवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. देशभर में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. जहां भीषण गर्मी थी, वहां पर बारिश की बूंदों से राहत है. लेकिन कई ऐसे इलाके हैं, जहां पर बारिश का कहर भी नजर आना शुरू हो गया है. वहीं, हाथरस में बीते मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे के बाद शुक्रवार को एक लाख के इनामी आरोपी मधुकर की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके अलावा, देश भर के अलग-अलग राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव होना है, जिसमें INDIA ब्लॉक और NDA की टक्कर देखने को मिलेगी. वहीं, भिंड में जीवाजी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है. और ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में मसूद पेजेश्कियान को जीत मिली है. रिफॉर्मिस्ट नेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके मसूद पेजेश्कियान देश के नए राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं. |