| नमस्कार, आज गुरुवार को अहम खबरों के साथ हम एक बार फिर से हाजिर हैं. केंद्रीय बजट पेश किए जाने के बाद विपक्ष का कहना है कि दरअसल, नीतीश कुमार बीजेपी के दबाव में काम कर रहे हैं और उन्हें जेल जाने का डर सता रहा है. वहीं, आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर पर उनके परिजनों के एडवोकेट ने इसे फर्जी बताते हुए कहा कि उसको हरियाणा से पकड़कर लाया गया था और चुरु में मैनेज कर फर्जी एनकाउंटर किया गया. इसके अलावा, IPL 2025 के लिए इस साल के आखिर में मेगा ऑक्शन होना है, इस दौरान सभी 10 टीमें पूरी तरह से नए सिरे से बनेंगी. वहीं, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी उठापटक काफी तेज हो गई है. और खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसे भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य और उनके फॉलोअर्स को तुरंत वापस भारत लौट जाने का निर्देश देते सुना जा सकता है. |