| नमस्कार, आज बुधवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश हो चुका है. इस बजट में शिक्षा, रोजगार, किसान, महिला और युवाओं पर फोकस किया गया है. इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, NEET यूजी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा परीक्षा नहीं आयोजित करने का फैसला सुनाया है. CJI ने कहा है कि यह दिखाने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं कि परीक्षा की पवित्रता का उल्लंघन किया गया था. इस बीच महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर से जुड़ा नया विवाद सामने आया है. बताया जा रहा है कि डेडलाइन खत्म होने के बाद भी वह एकेडमी नहीं पहुंची हैं. |