Aajtak News Update

 
शुक्रवार, 3 मई 2024
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
बृजभूषण की जगह बेटे को मिला टिकट, कैसरगंज सीट पर BJP ने कैसे तय किया उम्मीदवार
34 साल के करण भूषण सिंह यूपी कुश्ती संघ के प्रमुख हैं. सांसद पिता के सामने विवादों की बहुत ऊंची हो चुकी दीवार को पिता के दम पर ही लांघकर अब बेटे करण को कैसरगंज से टिकट मिला है. जिसके बाद अब तक खुद प्रचार में ताकत दिखाकर अपने टिकट के एलान का इंतजार करते बाहुबली बृजभूषण शऱण सिंह अब बेटे के नाम टिकट दिल्ली से आने पर कहते हैं, पार्टी का फैसला सिर आँखों पर.
दिल्ली के स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस कमिश्नर की ID पर आया मेल
दिल्ली में स्कूल को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी भरा यह मेल पुलिस कमिश्नर की ऑफिशियल मेल आईडी पर आया है. इससे पहले बुधवार को दिल्ली एनसीआर के 80 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी जिससे हर तरफ दहशत फैल गई थी.
रायबरेली से राहुल गांधी, अमेठी से केएल शर्मा हो सकते हैं उम्मीदवार, लिस्ट का अब भी इंतजार
2019 के चुनाव में अमेठी में राहुल गांधी को बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने हरा दिया था. बीजेपी ने इस बार भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया है. स्मृति ईरानी ने 29 अप्रैल को नामांकन भी दाखिल कर दिया है लेकिन कांग्रेस अब तक उम्मीदवार तय नहीं कर सकी है.
लैंड स्लाइडिंग के कारण बद्रीनाथ जाने वाला रास्ता बंद, सड़क से मलबा हटाने का काम जारी
उत्तराखंड में बद्रीनाथ जाने वाला रास्ता लैंड स्लाइडिंग के कारण बंद हो गया है. चमोली-बद्रीनाथ एनएच पर भूस्खलन का मलबा जमा है. बताया जाता है कि बुधवार शाम को ही यहां लैंड स्लाइडिंग हुई थी. उसके बाद से मार्ग बंद हो गया है. हालांकि, सड़क पर से मलबा हटाने का काम जारी है, लेकिन इतनी देर बात भी पत्थरों को नहीं हटाया जा सका है.
'सर्वे की आड़ में वोटर्स को योजनाओं का लालच देकर उनका निजी डेटा लेना भ्रष्टाचार', EC ने जारी की एडवाइजरी
आयोग ने कहा है कि, 'कुछ राजनीतिक दल और उम्मीदवार ऐसी गतिविधियों में लगे हुए हैं, जो वैध सर्वेक्षणों तथा चुनाव के बाद लाभार्थी-उन्मुख योजनाओं के लिए व्यक्तियों को पंजीकृत करने के पक्षपातपूर्ण प्रयासों के बीच की रेखा को धुंधला कर देती हैं.' आयोग ने इस 2024 के आम चुनाव में विभिन्न मामलों और शिकायतों के मद्देनजर एक एडवाइजरी जारी की है.
मौत के 75,000 साल बाद महिला के चेहरे को दोबारा बनाया गया, सामने आए कई रहस्य!
ब्रिटेन के शोधकर्ताओं को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उन्होंने 75,000 साल पुरानी एक महिला के चेहरे को दोबारा बना दिया है. महिला मनुष्यों के आदिम प्रजाति निएंडरथल प्रजाति से है जिसका चेहरा आज के मनुष्यों से मिलता-जुलता है.
अमेरिका बना रहा है Doomsday Aircraft, परमाणु युद्ध के समय इसी विमान से अमेरिकी राष्ट्रपति दागेंगे न्यूक्लियर मिसाइल
अमेरिका ने परमाणु युद्ध के दौरान इस्तेमाल होने वाले विमान 'Doomsday Aircraft' का ऑर्डर दिया है. इस विमान में बैठकर अमेरिकी राष्ट्रपति अपने देश के परमाणु हथियारों का संचालन आसमान से भी कर सकते हैं. साथ ही यह विमान अमेरिकी राष्ट्रपति और कुछ प्रमुख लोगों को सुरक्षित रख सकता है.
T20 World Cup के लिए ये है टीम इंडिया... रोहित या विराट, कौन है सबसे अमीर खिलाड़ी?
T-20 World Cup Team India Players Net Worth: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है और टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में इसमें शामिल होगी. हार्दिक पंड्या को उप-कप्तान बनाया गया है. इसमें शामिल खिलाड़ियों में सबसे अमीर प्लेयर्स की लिस्ट में विराट सबसे आगे हैं.
सुनिए
 
  वोट देने के बाद उंगली पर लगी स्याही क्यों नहीं मिटती?: ज्ञान ध्यान, 970  
 
 
  WhatsApp अपने इस फीचर को लेकर भारत सरकार से क्यों भिड़ गया?: Tech Tonic,Ep 28  
 
 
देखिये
 
"मेरे पिता को विरासत में शहादत मिली, धन-दौलत नहीं", चुनावी मंच पर राजीव गांधी को याद कर भावुक हुईं प्रियंका
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी मुरैना में चुनावी सभा को संबोधित करते वक्त भावुक हो गईं. अपने पिता राजीव गांधी की बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि मेरे पिता को विरासत में शहादत मिली, मोदी जी इस बात को समझ नहीं पाएंगे. देखें प्रियंका ने और क्या कुछ कहा.
 
 
 
 
फवाद चौधरी के ट्वीट पर भारत में घमासान! PM मोदी ने राहुल गांधी को घेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आणंद में रैली की, जहां उन्होंने राहुल गांधी पर जबरदस्त हमला किया. मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के नेता राहुल गांधी के लिए दुआ मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पीएम बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला हो रहा है. यही नहीं उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस की पार्टनरशिप एक्सपोज हो गई है.
 
 
Aajtak Covid19 dashboard    |    Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today
If you are not able to view this email properly, Please view it online by clicking here.
To ensure delivery to your inbox, please add [update@intoday.in] to your address book.

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form