नमस्कार,उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक माला पहनाने के बहाने आए युवक ने कन्हैया कुमार को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. झारखंड हाईकोर्ट ने मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया है. जस्टिस अनिल चौधरी की अदालत ने राहुल गांधी पर जुर्मान लगाया है. हालांकि, राहुल गांधी को राहत जारी रहेगी. उत्तर प्रदेश की कौशांबी लोकसभा सीट से पीडीएम प्रत्याशी नरेंद्र सरोज के समर्थन में मंझनपुर के करारी कस्बे में एक जनसभा हुई. इस जनसभा में मुख्य अतिथि आईएमएमआई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे थे. वहीं, कर्नाटक के जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स टेप केस में बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा ने बड़ा आरोप लगाया है. गौड़ा ने दावा किया है कि कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने उन्हें सेक्स टेप केस में कुमारस्वामी को फंसाने के बदले में 100 करोड़ रुपए रिश्वत देने की पेशकश की थी. |