Aajtak News Update

 
शनिवार, 11 मई 2024
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
केजरीवाल के पास प्रचार के लिए 20 दिन, इन 18 सीटों पर रहेगी नजर, जानें- कितना बदल सकता है AAP का चुनावी कैंपेन
बता दें कि, पहले चरण के चुनाव में आम आदमी पार्टी असम में 2 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी, जिसमें अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार नहीं कर पाए हैं. तीसरे चरण के चुनाव में आम आदमी पार्टी गुजरात में 2 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी, जिसमें अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार नहीं कर पाए हैं.
Neeraj Chopra Doha Diamond league: नीरज चोपड़ा दोहा डायमंड लीग जीतने से चूके, मिली दूसरी पोजीशन... इस खिलाड़ी ने मारी बाजी
नीरज का पहला थ्रो फाउल रहा. वहीं उनका दूसरा प्रयास 84.93 मीटर रहा. तीसरे प्रयास में नीरज ने 86.24 मीटर दूर जैवलिन फेंका. वहीं उनका चौथा प्रयास 86.18 और पांचवां प्रयास 82.28 मीटर रहा. अपने आखिरी प्रयास में नीरज ने वाडलेच को पछाड़ने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वह 0.02 मीटर की दूरी से पहला स्थान हासिल करने से चूक गए.
दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं और धूल भरी आंधी ने दी दस्तक, कई उड़ानें डायवर्ट
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पूरे दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ सहित कई इलाकों) के आसपास के कई हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान है.
बृजभूषण शरण सिंह पर इन धाराओं के तहत दर्ज होगा केस, जानें- दोषी पाए जाने पर हो सकती है कितनी सजा
5 मामलों में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 और 354डी के तहत आरोप तय किए गए हैं, जबकि उनके खिलाफ छठा मामला खारिज कर दिया गया है. चलिए अब आपको बताते हैं कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाई गई IPC की इन दोनों धाराओं का क्या मतलब है और इन धाराओं में दोषी पाए जाने पर कितने साल की सजा हो सकती है.
प्रज्वल रेवन्ना सेक्स टेप उजागर करने वाले भाजपा नेता को यौन उत्पीड़न केस में पुलिस ने हिरासत में लिया
भाजपा नेता देवराज गौड़ा को हसन पुलिस ने उनके खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. देवराज गौड़ा को उनके खिलाफ पिछले मामलों के संबंध में नियमित पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
बच्चों पर खुलेआम गोलीबारी, लाखों बने शरणार्थी... दो जनरलों की लड़ाई में कैसे पिस रहा ये देश
अफ्रीकी देश सूडान में एक साल से गृहयुद्ध छिड़ा हुआ है. इस बीच ह्यूमन राइट्स वॉच ने अपनी रिपोर्ट में वहां नरसंहार होने का दावा किया है. ह्यूमन राइट्स वॉच ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि RSF और उसके सहयोगी गैर-अरबी लोगों को निशाना बना रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मसालित और गैर-अरबी लोगों पर टॉर्चर किया जा रहा है.
मां के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, संजय सिंह ने लगाया गले... तिहाड़ से रिहाई के बाद ऐसे हुआ केजरीवाल का Welcome
सुप्रीम कोर्ट ने आज केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आदेश सुना दिया है और उन्हें एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. तिहाड़ जेल से रिहा होकर केजरीवाल अपने आवास पर पहुंच चुके हैं. घर आते समय रास्ते में उन्होंने गाड़ी से बाहर आकर AAP के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि आप सभी के बीच आकर अच्छा लग रहा है.
OTT Release This Week: ओटीटी पर रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज, मनोरंजन का डोज करेंगी दोगुना
इस हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं. परिवार के साथ आप इन्हें बैठकर देख सकते हैं. इस बार जियो सिनेमा आपके लिए 'मर्डर इन माहिम' वेब सीरीज लेकर आया है जो काफी दिलचस्प है.
सुनिए
 
  ओलंपिक गेम्स के पहले मशाल की रिले का इतिहास क्या है?: ज्ञान ध्यान, EP 976  
 
 
  केजरीवाल को ज़मानत, लोकसभा चुनाव में AAP के लिए कितनी बड़ी राहत?: दिन भर, 10 मई  
 
 
देखिये
 
₹80,000 मंथली सैलरी वाले चुनें ये Tax Regime, समझें गणित...
Old Tax Regime vs New Tax Regime: अगर आप मंथली 80 हजार रुपये की कमाई करते हैं तो New or Old कौन सी टैक्‍स रिजीम को चुनना चाहिए, किसमें आपका ज्‍यादा टैक्‍स बचेगा? यहां आपके लिए पूरा कैलकुलेशन दिया गया है.
 
 
 
 
अनहेल्दी डाइट के कारण 56% बीमारियां, ICMR की स्टडी
राष्ट्रीय पोषण संस्थान (NIN) ने कहा कि हेल्दी डाइट और शारीरिक गतिविधि कोरोनरी हृदय रोग (CHD) और हाइपरटेंशन (HTN) के पर्याप्त अनुपात को कम कर सकती है और टाइप 2 मधुमेह को 80 फीसदी तक रोक सकती है.
 
 
Aajtak Covid19 dashboard    |    Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form