Aajtak News Update

 
गुरुवार, 7 मार्च 2024
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
डल झील में कमांडो तैनात, चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से निगरानी... 370 हटने के बाद आज पहली बार कश्मीर जाएंगे PM मोदी
पीएम मोदी के आने से पहले श्रीनगर करीब 10 हजार तिरंगे और BJP के झंडों से पट गया है. श्रीनगर में छोटी सड़कें सील कर दी गई हैं. 24 घंटे पहले से ही स्टेडियम के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है. कश्मीर में इतनी बड़ी जनसभा हाल फिलहाल में नहीं देखी गई है. झेलम नदी और डल झील पर समुद्री कमांडो तैनात किए गए हैं.
बिहार: NDA में सीट शेयरिंग पर फंसा पेच? PM मोदी की सभाओं में चिराग-कुशवाह की गैरमौजूदगी से उठे सवाल
बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर खींचतान जैसे हालात बन रहे हैं. चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा के प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों में नजर नहीं आने के बाद गठबंधन की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं बिहार में एनडीए गठबंधन, उसके सहयोगी दलों और उनकी सीटों की मांगों पर, जिससे बीजेपी हाई कमान की परेशानी बढ़ना तय है.
दिल्ली-NCR में CNG हुई सस्ती, 2.50 रुपये कम हुए दाम, देखें नई रेट लिस्ट
मुंबई के बाद अब दिल्ली एनसीआर में भी सीएनजी के दाम में कटौती कर दी गई है. राजधानी के साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम तक में रेट कम किए गए हैं. बीते दिन ही मुंबई में सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये की गिरावट की गई है, जिससे यहां लोगों की बड़ी सेविंग हो रही है.
'राज्य में परिवार की सरकार, लेकिन....', तमिलनाडु में PM मोदी के 'परिवारवाद' वाले तंज पर स्टालिन का पलटवार
सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि जब पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले चेन्नई का दौरा किया था, तो उन्होंने कहा था कि पैसा राज्य सरकार को दिए जाने के बजाय सीधे लोगों के खातों में भेजा जा रहा है. अगर उन्होंने लोगों के बारे में भी जानकारी दी होती तो हम उनसे पूछ सकते थे कि उन्हें पैसा मिला या नहीं.
चांद पर जाएंगे अमेरिका में रहने वाले भारतीय अनिल मेनन? हासिल की ये खास उपलब्धि
भारतीय मूल के अमेरिकी डॉ. अनिल मेनन ने नासा से एस्ट्रोनॉट की दो साल की ट्रेनिंग पूरी कर ली है. दिसंबर 2021 में उन्हें नासा ने अपने मून मिशन के लिए ट्रेनी एस्ट्रोनॉट के तौर पर चुना था. अगर डॉ. मेनन चांद पर जाते हैं, तो वो ऐसा करने वाले पहले भारतवंशी होंगे.
इजरायल और हमास अपनी इन शर्तों पर अड़े, गाजा में सीजफायर की उम्मीद खत्म!
पिछले 5 महीनों से इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इजरायली सेना गाजा पट्टी में चुन-चुनकर हमास के ठिकानों को तबाह कर रही है. इसकी वजह से गाजा के कई इलाके भूख से बेहाल हैं. इसी बीच लेबनान की तरफ से एक बार फिर इजरायल में रॉकेट दागे गए, जिसे आईडीएफ ने मार गिराया.
ये क्या हुआ? Elon Musk से छिन गया ताज... अब Jeff Bezos बने दुनिया के नंबर-1 अमीर
Jeff Bezos World's Richest Person: अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस एक बार फिर से 200 अरब डॉलर नेटवर्थ क्लब में शामिल हो गए हैं और इसके साथ ही उन्होंने एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के नंबर-1 अमीर का ताज अपने नाम कर लिया है.
जामनगर पहुंचे ये 10 धनकुबेर... इनमें से 2 मुकेश अंबानी से भी अमीर, लेकिन ठेले पर चाय पीते आए नजर!
Mukesh Ambani Billionaire Guest : एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी के फैमिली फंक्शन को लेकर गुजरात का जामनगर दुनिया भर में चर्चा में रहा. 1 मार्च को शुरू हुआ Anant Ambani-Radhika Merchant का प्री-वेडिंग फंक्शन रविवार 3 मार्च को समाप्त हो गया. इसमें दुनिया के दिग्गज रईस जुटे थे.
सुनिए
 
  Elon musk ने Chat GPT के ऊपर मुक़दमा क्यों कर दिया?  
 
 
  अंडर वॉटर मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए इंजीनियर्स ने कौन सा 'जुगाड़' लगाया?  
 
 
देखिये
 
दमन दीव से प्रियंका गांधी के चुनाव जीतने की उम्मीद क्यों? जानें फैक्टर्स
इधर सोनिया गांधी ने राज्यसभा का नामांकन भरा और उधर प्रियंका गांधी के राजनीतिक करियर पर बात शुरू हो गई. हालांकि, प्रियंका गांधी चुनावों के आसपास नजर आती हैं, और फिर लंबे समय के लिए ओझल हो जाती हैं. क्या इस बार चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी? देखें वीडियो.
 
 
 
 
बिहार के बेतिया में पीएम मोदी का दौरा, नीतीश कुमार नहीं रहेंगे मौजूद
पीएम मोदी आज बिहार के बेतिया का दौरा करेंगे. वो वहां कई नई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. मगर हाल ही में एनडीए में शरीक हुए नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में शरीक नहीं होंगे. दरअसल, नीतीश कुमार को कहीं और दौरे पर जाना है. इसी वजह से वो पीएम के प्रोग्राम में शरीक नहीं होंगे. पूरी खबर जानने के लिए देखें वीडियो.
 
 
Aajtak Covid19 dashboard    |    Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today
If you are not able to view this email properly, Please view it online by clicking here.
To ensure delivery to your inbox, please add [update@intoday.in] to your address book.

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form