Aajtak News Update

 
रविवार, 3 मार्च 2024
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
विवादित चेहरों से किनारा, खराब रिपोर्ट कार्ड वालों का भी कटा पत्ता... BJP की पहली लिस्ट से निकले सियासी संदेश
पिछले आम चुनावों में जीती गईं कुछ सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण दिल्ली की सीटें हैं. पार्टी ने पहली सूची में दिल्ली की जिन 5 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें से केवल एक मौजूदा सांसद को उम्मीदवार के रूप में बरकरार रखा है.
NDA गठबंधन में शामिल हुई RLD, जयंत चौधरी का ऐलान
राष्ट्रीय लोकदल (RLD) आधिकारिक तौर पर बीजेपी के नेशनल डैमोक्रेटिक अलायंस (NDA) में शामिल हो गई है. जयंत चौधरी ने खुद इसका ऐलान किया है.
BJP ने लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी को दिया टिकट, किसान बोले- जले पर छिड़का नमक 
भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक बार फिर अजय मिश्रा टेनी को टिकट दी गई है. इसे लेकर किसानों ने रोष जताया है. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारे जले पर नमक छिड़का है. इसका बदला देशभर के किसान-मजदूर मोदी सरकार से जरूर लेंगे. 
जामिया मीलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दो छात्र गुटों के बीच झड़प, मारपीट में 3 स्टूडेंट घायल
पुलिस ने कहा कि इस मामले में जामिया नगर थाने में दंगा-फसाद करने और भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है, इस मामले में सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
'कमजोरी-अंधविश्वास... इसलिए करते हैं उत्पीड़न', HC ने शोषण के आरोपी तांत्रिक पर की सख्त टिप्पणी
बॉम्बे हाई कोर्ट ने बौद्धिक रूप से कमजोर छह लड़कियों के यौन उत्पीड़न के मामले पर अहम टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि "यह वास्तविकता है कि लोग अपने समाधान के लिए तांत्रिक या बाबाओं के पास चले जाते हैं, जो ना सिर्फ उनकी कमजोरी-अंधविश्वास का फायदा उठाते हैं बल्कि उत्पीड़न भी करते हैं."
भारतीय कारोबारी को अपने 4 भाइयों को देने होंगे 2000 करोड़ और अरबों की प्रॉपर्टी, US कोर्ट ने सुनाया फैसला
एक अमेरिकी अदालत ने भारतीय मूल के पांच भाईयों से जुड़े मामले में अहम फैसला सुनाया है. 21 साल तक कोर्ट में चले इस मामले में जजों ने हरेश जोगानी को अपने भाईयों को 2000 करोड़ रुपये देने और अरबों की प्रॉपर्टी का आपस में बंटवारा करने का आदेश दिया है.
Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: अंबानी की पार्टी में पटौदी परिवार का जलवा, जंप सूट में सारा, साड़ी में छाईं करीना, किसने क्या पहना?
1 मार्च को अनंत-राधिका की कॉकटेल नाइट में बॉलीवुड हसीनाओं ने अपने ग्लैमरस लुक से खूब जलवा बिखेरा. थाई हाई स्लिट ड्रेस में आलिया भट्ट और कियारा छा गईं, तो वहीं शिमरी साड़ी में करीना ने स्टनिंग लगीं. आइए देखते हैं अंबानी के फंक्शन में किस हसीना ने क्या पहना?
Anti-Submarine Hunter: दुश्मन की पनडुब्बियों का काल... भारतीय नौसेना का Romeo, जानिए इस हेलिकॉप्टर की ताकत
Indian Navy अगले हफ्ते चार एंटी-सबमरीन हेलिकॉप्टर MH-60R को ऑफिशियली शामिल करने जा रहा है. यह कार्यक्रम कोच्चि के नौसैनिक बेस पर होगा. यह हेलिकॉप्टर समंदर में दुश्मन की पनडुब्बियों को खोजकर उन्हें भगाने और नष्ट करने में मदद करता है. इसके अलावा भी इनका अलग इस्तेमाल कर सकते हैं.
सुनिए
 
  हर घर में आसानी से मिल जाने वाली माचिस को किसने और क्यों बनाया?: ज्ञान ध्यान, Ep 927  
 
 
  क्रॉस वोटिंग का थ्रिल, सोलो ट्रिप की नवैयत और पैसे खाने वाले लोग: तीन ताल S2 E41  
 
 
देखिये
 
'मेरे शरीर में बंगाल का नमक', आसनसोल से टिकट मिलने पर बोले भोजपुरी स्टार पवन सिंह
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. बीजेपी ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को भी टिकट दिया है, जो आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. इस मौके पर आजतक ने पवन सिंह से खास बात की. देखें उन्होंने क्या कहा?
 
 
 
 
VIDEO: नीतीश कुमार ने मंच से कहा कुछ ऐसा, लोटपोट हुए पीएम मोदी
बिहार के सीएम नीतीश कुमार शनिवार को औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. उन्होंने उनके कामों की तारीफ की और फिर कुछ ऐसा कहा कि पीएम मोदी के साथ-साथ मंच पर बैठे अन्य लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे. देखें वीडियो.
 
 
Aajtak Covid19 dashboard    |    Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form