Aajtak News Update

 
बुधवार, 31 जनवरी 2024
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
हेमंत सोरेन ने विधायकों से सादे कागज पर कराए दस्तखत, आज ED का रुख तय करेगा अगला सियासी कदम
हेमंत सोरेन ने मंगलवार शाम को विधायक दल की बैठक बुलाई. बैठक में सीएम की पत्नी कल्पना भी दिखीं. कल्पना जो अभी कोई विधायक तक नहीं हैं, उनका बैठक में मौजूद होना कई सुगबुाहटों को जन्म दे रहा है. कारण, राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि अगर हेमंत सोरेन तीन घोटाले के आरोपों में गिरफ्तार होते हैं तो क्या पत्नी को सीएम बनाएंगे? हालांकि वह इन अटकलों पर विराम लगाते हुए इन्हें बीजेपी की गढ़ा ताना बाना बताया है.
राम मंदिर उद्घाटन के हफ्तेभर बाद भी अमेरिकी हिंदुओं का जोश हाई, कार रैली के बाद अब किया ये खास शो
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक हफ्ते बाद अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हिंदुओं ने एक खास शो का आयोजन किया. इस दौरान हवाई जहाज से श्रीराम की जय-जयकार करने वाला बैनर लहराया गया. इससे पहले ह्यूस्टन में कार रैली का आयोजन भी किया गया था.
दो सीटों पर फंस सकता है पेच... सपा के 16 कैंडिडेट पर कांग्रेस नेता ने कहा- ये 'INDIA' की लिस्ट नहीं
लोकसभा चुनाव से पहले ही विपक्षी गठबंधन INDIA में तू-तू-मैं-मैं की लड़ाई चल रही है. समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से बिना विचार किए ही मंगलवार को 16 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. हालांकि, राज्य की दो-तीन लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ समझौता नहीं करना चाहेगी. कांग्रेस की तरफ से कैंडिडेट के ऐलान पर प्रतिक्रिया भी आई है.
'चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट टैम्परिंग का वीडियो...' अरविंद केजरीवाल ने लगाया बेईमानी का आरोप
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर बीजेपी पर चौतरफा हमले हो रहे हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रिजाइडिंग ऑफिसर के हस्ताक्षर करते वीडियो शेयर किया है. अखिलेश यादव ने भी इसी तरह का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बीजेपी पर चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं.
छत्तीसगढ़: बीजापुर में CRPF कैंप पर बड़ा नक्सली हमला, 3 जवान शहीद, 15 घायल
छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में सीआरपीएफ कैंप पर नक्सलियों ने बड़ा हमला कर दिया. इस हमले में 3 जवान शहीद हो गए, जबकि 15 जवान घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, हमले की सूचना मिलने पर फोर्स मौके पर पहुंच गई है और इलाके की घेराबंदी करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.
बिहार विधानसभा में 10 फरवरी को फ्लोर टेस्ट, CM नीतीश को साबित करना होगा बहुमत
बिहार के 9वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा. इसके लिए 10 फरवरी की तारीख तय की गई है. नीतीश कुमार 28 जनवरी को एनडीए गठबंधन में शामिल हुए हैं और नई कैबिनेट का गठन किया है, जिसमें बीजेपी की तरफ से दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं.
मारक क्षमता से रेंज और सटीक निशाने तक... अद्भुत होगी Made in India Rafale, जानिए प्लान
बहुत जल्द भारतीय वायुसेना को भारत में बने राफेल फाइटर जेट मिलेंगे. भारत के आसमान में Made in India राफेल फाइटर उड़ान भरेगा. यह खुलासा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान किया. उन्होंने बताया कि फ्रांसीसी कंपनी डैसो नागपुर के मिहान-सेज में फाइटर जेट बनाएगी.
Budget 2024: कप्तान निर्मला सीतारमण के साथ टीम में ये खास चेहरे, जिनके कंधों पर बजट का दारोमदार
केंद्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman अपने कार्यकाल का छठा बजट पेश करने जा रही हैं. ये अंतरिम बजट होगा, लेकिन इस बजट भाषण के साथ ही वे पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई (Morarji Desai) की बराबरी में खड़ी होंगी. उन्होंने भी 5 आम बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था.
सुनिए
 
  भारत में क्यों हुई Places of Worship Act, 1991 की एंट्री?: ज्ञान ध्यान, Ep 903  
 
 
  अशोक सिंघल को अटल बिहारी बाजपेई सरकार के खिलाफ अनशन क्यों करना पड़ा था?: नामी गिरामी, Ep 237  
 
 
देखिये
 
Dastak: पंजाब, बिहार से लेकर झारखंड तक... मुश्किलों में घिरा विपक्ष!
सत्ता पाने के अच्छे दिनों की तलाश करते विपक्ष के बुरे दिन चल रहे हैं. जहां विपक्ष की चलती सरकार बिहार में पलट गई. सरकार पलटने के बाद से लालू परिवार ईडी दफ्तर के चक्कर काट रहा है. झारखंड के मुख्यमंत्री को 41 घंटे लापता रहना पड़ता है. चंडीगढ के मेयर चुनाव में कांग्रेस और AAP एक साथ आकर भी, बहुमत होकर भी मेयर चुनाव में हार गए.
 
 
 
 
Black & White: 41 घंटे कहां थे हेमंत सोरेन... ED केस और कार्रवाई का पूरा विश्लेषण
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर सियासी उलटफेर की कायसबाजी तेज है. हेमंत सोरेन अब कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं और आज उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ एक मीटिंग में, अपनी पत्नी को बुलाकर लगभग स्पष्ट कर दिया है कि कल्पना सोरेन उनके बाद मुख्यमंत्री बन सकती हैं. देखें पूरे घटनाक्रम का ब्लैक एंड व्हाइट विश्लेषण.
 
 
Aajtak Covid19 dashboard    |    Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today
If you are not able to view this email properly, Please view it online by clicking here.
To ensure delivery to your inbox, please add [update@intoday.in] to your address book.

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form