| नमस्कार, आज शुक्रवार को हम फिर हाजिर हैं अहम खबरें लेकर. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा में अब मुख्यमंत्री चुनने के लिए बैठकों का दौर जारी है. भाजपा ने तीनों ही राज्यों में बिना किसी सीएम उम्मीदवार की घोषणा किए चुनाव लड़ा था. भाजपा ने ‘बिहार डीएनए’ को लेकर की गई टिप्पणी के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की आलोचना की है और यह मांग की है कि कांग्रेस सहित विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के सदस्य उनके इस बयान की निंदा करें. भाजपा ने तेलंगाना के नवनियुक्त मुख्यमंत्री से भी अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने के लिए कहा है. |