| नमस्कार, आज मंगलवार को हम फिर अहम खबरें लेकर हाजिर है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होंगे. तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भीषण चक्रवात मिचौंग कहर बरपा रहा है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की चुनावी जीत के बाद सवाल यही है कि तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री की कुर्सी किसे मिलेगी? मध्य प्रदेश में बीजेपी का '100 Days' फॉर्मूला हिट हुआ है. राजस्थान में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने वाली नौक्षम चौधरी लंदन रिटर्न हैं. तेलंगाना में राजनीति की पिच पर पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता अजहरुद्दीन 16 हजार वोटों से चुनाव हार गए हैं. |