नमस्कार, आज बुधवार को हम फिर अहम खबरें लेकर हाजिर हैं. दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सरकारों को निर्देश दिए हैं. राजस्थान में विधायक के बेटे का रोते हुए पैरों में गिरने का मामला सामने आया है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरक्षण का नया दांव चला है. भारतीय मूल की ब्रिटिश मंत्री सुएला ब्रेवरमैन के एक बयान से हंगामा खड़ा हो गया है. कनाडा में दिवाली पार्टी में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोगों ने हिस्सा लिया. केरल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने चार्जशीट दायर की है. |