| नमस्कार, आज शुक्रवार को हम फिर हाजिर हैं अहम खबरें लेकर. उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. रेस्क्यू टीम मजदूरों के बहुत करीब पहुंच गया है. 48 मीटर की ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है और 12 मीटर और ड्रिल करना बाकी है. उम्मीद है कि आज दोपहर तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा. वहीं टीम इंडिया ने वाइजैग में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने 209 रनों का लक्ष्य 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया. |