| नमस्कार, आज गुरुवार को हम फिर हाजिर हैं अहम खबरें लेकर. उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में 11 नवंबर की रात से फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. आज किसी भी वक्त उत्तरकाशी से अच्छी खबर आ सकती है. वहीं, फिलिस्तीनी विदेश मंत्री रियाद अल-मलिकी ने दावा किया है कि गाजा में इजरायली हमले में 100 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें एक ही परिवार के 52 सदस्य शामिल थे. इसके बाद हमास और इजरायल के बीच बंधकों की रिहाई के बदले सीजफायर का समझौता टूटने का खतरा मंडराने लगा है. |