| नमस्कार, आज शनिवार को हम फिर हाजिर हैं अहम खबरें लेकर. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है. फिर भी शीर्ष अदालत के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और ग्रीन पटाखे के नाम पर खतरनाक पटाखे बेचे जा रहे हैं. इसका खुलासा आजतक के 'ऑपरेशन दमघोंटू' में हुआ है. वहीं, दिल्ली शराब घोटाला केस में जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने अपनी बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत दे दी है. वह शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अपने घर पर पत्नी से मिल सकेंगे. |