नमस्कार, आज बुधवार को हम अहम खबरें लेकर फिर हाजिर हैं. इटली में बॉलीवुड एक्ट्रेस गायत्री जोशी की लेम्बोर्गिनी ने Ferrari को टक्कर मार दी. दिल्ली में कृषि भवन में धरना दे रहे TMC नेताओं को पुलिस ने हटा दिया है. BRS के NDA में शामिल होने को लेकर पीएम मोदी के दावे पर KTR ने कहा कि हम गुलाम नहीं हैं. फंडिंग केस में न्यूजक्लिक के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इटली में विदेशी पर्यटकों से भरी बस पुल से गिरने से दो बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई. मध्य प्रदेश के सतना में तीन मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. |