नमस्कार, आज रविवार को अहम खबरें लेकर हम फिर हाजिर हैं. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पिछले 4 दिन से जारी सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में एक आतंकी ढेर हो गया है. कोकरनाग के जंगल में 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी. बारामूला में भी 3 आतंकी ढेर किए गए हैं. इस बीच पीएम मोदी आज नई दिल्ली के द्वारका में यशोभूमि नाम से इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वहीं, एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में आज टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से होना है. दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. |