Aajtak News Update

 
मंगलवार, 12 सितम्बर 2023
 
 
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
 
आपके लिए
G20 समिट समाप्त हो चुका है. इसके सफल आयोजन के लिए हर कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दे रहा है. उनकी खूब वाहवाही हो रही है. लेकिन इस समिट के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले शख्स ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हैं. हिंदुस्तान की धरती पर उतरने से लेकर अक्षरधाम मंदिर दर्शन के बाद वतन वापसी तक की उनकी वायरल हो रही कई तस्वीरें इस बात की गवाह हैं.
G-20 शिखर सम्मेलन के जरिये दुनिया सदियों पुरानी भारतीय संस्कृति, ज्ञान, बुद्धिमत्ता और प्राचीन भारत के योगदान से रूबरू हो रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत कई देशों के राष्ट्रध्यक्षों और प्रतिनिधियों को आधुनिक व प्राचीन भारत के योगदान के महत्व के बारे में बता रहे हैं. इसी कड़ी में, कोणार्क चक्र, प्राचानी नालंदा विश्वविद्यालय और साबरमती आश्रम के बारे में भी बताया गया. आइए जानते हैं इनका इतिहास और महत्व.
भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ रविवार को अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब वो हिंदू अवतार में नजर आए हैं. इससे पहले भी वो अक्सर मंदिर में दर्शन, गोपूजा और कलाई पर कलावा बंधवाते हुए नजर आते रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनक हमेशा अपनी टेबल पर श्रीगणेश भगवान की एक मूर्ति रखते हैं.
सुनिए
 
  सरसंघचालक जिसने RSS को घर घर पहुंचाया: नामी गिरामी, Ep 217  
 
 
 
  चीन के बजाय भारत के रेल नेटवर्क पर क्यों दुनिया को यक़ीन?: दिन भर, 11 सितंबर  
 
 
 
देखिये
 
अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA को पाकिस्तान में एक बंगले का पता लगा, जहां कई चीजें काफी अलग थीं. घर में खिड़कियां तो थीं, लेकिन बंद रहतीं. चारों तरफ ऊंची दीवारें मकान को ऐसे घेरे हुए थीं, जैसा जेल में भी न होता हो. लेकिन शक की असल वजह था, वहां जरूरत से ज्यादा कपड़ों का सूखना. आज के इस वीडियो में जानिए Operation Abbottabad की पूरी Inside Story.
 
 
 
 
 
 
 
Aajtak Covid19 dashboard    |    Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2023 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today

--
To opt out from our newsletter, please unsubscribe here

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form