नमस्कार, पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस दौरे पर हैं. उन्होंने गुरुवार को पेरिस में भारतीयों को संबोधित किया. पीएम मोदी के सम्मान में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने निजी रात्रिभोज का आयोजन किया. उधर, Chandrayaan-3 की लॉन्चिंग के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ये शुक्रवार की दोपहर 2:35 बजे चंद्रमा की ओर उड़ान भरेगा. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. कई रिहायशी इलाकों में पानी भरता जा रहा है. मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में एक धमकी भरा कॉल आया है. कॉलर में उर्दू भाषा में कहा कि अगर सीमा हैदर पाकिस्तान वापस नहीं आई तो भारत का नाश होगा. |