नमस्कार, आज गुरुवार को हम अहम खबरें लेकर फिर हाजिर हैं. दिल्ली में यमुना के जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. कई इलाकों में पानी घुस गया है. पश्चिमी मेक्सिको में संदिग्ध गिरोह ने बम ब्लास्ट कर 6 लोगों की जान ले ली. मरने वालों में 4 सुरक्षा अधिकारी और दो नागरिक शामिल हैं. भारत में पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर का मामला चर्चाओं में है. स्वीडन में कुरान जलाने के मामले में भारत ने UN में पाकिस्तान के प्रस्ताव का समर्थन किया है. दिल्ली में देर रात 2 गाड़ियों की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई. ग्रेटर नोएडा में धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में अचानक भगदड़ मचने से कई लोग बेहोश हो गए. |