| नमस्कार, आज बुधवार को हम अहम खबरें लेकर फिर हाजिर हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग समेत दूसरी केंद्रीय एजेंसियां मौसम को लेकर ठीक भविष्यवाणी नहीं कर पा रहीं हैं? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को भोपाल पहुंचकर मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई. बेंगलुरु में एक टेक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी की हत्या कर दी गई. मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले से जुड़े भूमि आधिपत्य विवाद में शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. बृजभूषण के खिलाफ दाखिल चार्जशीट में 6 महिला रेसलर का उत्पीड़न का जिक्र है. एसडीएम ज्योति मौर्य मामले में कथित प्रेमी मनीष दुबे के खिलाफ FIR दर्ज करने और संस्पेंड करने की संस्तुति की गई है. |