| नमस्कार, आज सोमवार को अहम खबरें लेकर हम फिर हाजिर हैं. कर्नाटक में कांग्रेस चुनाव तो जीत गई है, लेकिन मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है. सीएम पद की रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का नाम आगे चल रहा है. विधायक दल की बैठक में सीएम तय करने का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दिया गया है. इधर, कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद महाराष्ट्र में विपक्ष सक्रिय हो गया है. रविवार को शरद पवार के घर महा विकास अघाड़ी के नेताओं की बैठक हुई. वहीं, पटना में चल रही कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में भीषण गर्मी के कारण कई लोगों की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद आज होने वाले दिव्य दरबार को स्थगित कर दिया गया. |