नमस्कार, आज बुधवार को अहम खबरें लेकर हम फिर हाजिर हैं. रूस-यूक्रेन जंग के बीच अब अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढ़ गया है. यूक्रेन की सीमा से लगे काला सागर में रूसी जेट्स ने अमेरिकी ड्रोन को डुबा दिया है. इस बीच अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) के दिवालिया होने का असर स्टार्टअप्स (Startup) पर पड़ सकता है. इनमें भारत समेत दुनिया भर के स्टार्टअप्स शामिल हैं. अनुमान है कि बैंक के दिवालिया होने से 1 लाख से ज्यादा लोगों के रोजगार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. वहीं, पिछले साल पीएम मोदी के पंजाब दौरे के बीच सुरक्षा में हुई चूक के मामले में 9 पुलिस अफसरों पर गाज गिरी है. |