| नमस्कार, आज गुरुवार को अहम खबरें लेकर हम फिर हाजिर हैं. दिल्ली को शैली ओबरॉय के रूप में नया मेयर तो मिल गया, लेकिन स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में पेच फंस गया है. बुधवार से शुरू हुआ ड्रामा रात भर से जारी है. इस बीच AAP और BJP पार्षदों में मारपीट हुई. सदन में पार्षदों ने एक दूसरे पर पानी की बोतलें भी फेंकी. इस बीच कवि और कथावाचक कुमार विश्वास को RSS पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया. उन्होंने उज्जैन में राम कथा के दौरान संगठन को अनपढ़ कह दिया था. हालांकि, BJP के विरोध के बाद कुमार विश्वास ने माफी मांग ली. वहीं, पाकिस्तान में हिजबुल चीफ सैयद सलाहुद्दीन को आतंकी के जनाजे में देखा गया. उसने यहां फिर भारत के खिलाफ जहर उगला. |