| नमस्कार, आज रविवार को अहम खबरें लेकर हम फिर हाजिर हैं. दिल्ली के निक्की यादव मर्डर केस में परत-दर-परत खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने आरोपी साहिल गहलोत के पिता, 2 कजिन ब्रदर और दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इधर, महाराष्ट्र में शिंदे गुट से शिवसेना का नाम और निशान छिनने के बाद सियासत गर्मा गई है. इस पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि चुनाव आयोग ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया. वहीं, बरेली के एक मौलाना ने स्वरा भास्कर की शादी को नाजायज बताया है. उन्होंने कहा है कि स्वरा के इस्लाम कबूल करने के बाद ही निकाह जायज माना जाएगा. |