नमस्कार, आज शुक्रवार को अहम खबरें लेकर हम फिर हाजिर हैं. BBC के दिल्ली और मुंबई दफ्तरों में 3 दिनों से जारी आयकर विभाग का टैक्स सर्वे खत्म हो गया है. 60 घंटे तक चले सर्वे के बाद IT टीम कुछ दस्तावेज और डेटा लेकर BBC के दफ्तरों से लौट गई है. इस बीच वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब की लीडरशिप में बड़ा बदलाव हुआ है. भारतीय मूल के नील मोहन यूट्यूब के सीईओ का पद संभालने वाले हैं. वहीं, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज से भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही इस 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का यह दूसरा मुकाबला सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. |