नमस्कार, आज रविवार को अहम खबरें लेकर हम फिर हाजिर हैं. कुश्ती महासंघ के खिलाफ पहलवानों के आरोपों पर खेल मंत्रालय एक्शन में आ गया है. ओलंपिक महासंघ के 7 सदस्यीय कमेटी बनाने के बाद अब खेल मंत्रालय ने एक निगरानी समिति बनाने का निर्णय लिया है. मंत्रालय ने WFI के असिस्टेंट सेक्रेटरी को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री सीरीज पर सरकार एक्शन में आ गई है. सरकार ने ट्विटर और यूट्यूब को डॉक्यूमेंट्री से संबंधित लिंक हटाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने रायपुर वनडे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है. |