| नमस्कार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एंट्री कर चुकी है. इस यात्रा ने 107 दिन में करीब 3 हजार किमी का सफर पूरा कर लिया है. आज 108वें दिन यात्रा ने दिल्ली में एंट्री की है. इसे लेकर कांग्रेस ने मेगा शो की तैयारी की है. साथ ही यात्रा को लेकर रूट भी डायवर्ट किया गया है. वहीं, वीडियोकॉन को लोन मामले में सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है. जांच एजेंसी ने शुक्रवार शाम को ICICI बैंक की पूर्व MD और CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार कर लिया है. बात कोरोना की करें तो चीन में एक हफ्ते की भीतर कोरोना की पीक आ सकती है. एक स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि कोरोना के केस इतने बढ़ जाएंगे कि पहले से डवांडोल चीन का पब्लिक हेल्थ सिस्टम धराशायी होने के कगार पर पहुंच जाएगा. वहीं भारत में केंद्र सरकार की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी राज्य केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी का सख्ती से पालन करें. इस कड़ी में एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्कैनिंग और कोविड टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन के लिए नीलामी शुक्रवार (23 दिसंबर) को कोच्चि में हुई. इस नीलामी में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम कुरेन, बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने धमाल मचाया है. सैम कुरेन आईपीएल नीलामी में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले प्लेयर बन गए हैं. कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को गरीबों को मुफ्त अनाज दिए जाने को लेकर कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को मिलने वाले मुफ्त राशन को एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया है. |