| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
नमस्कार,नमस्कार, आज शुक्रवार को दिनभर दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहेंगे. आज देश को पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत मिलने वाला है. इससे जुड़े अपडेट्स आपको यहां मिलेंगे. इसके अलावा सोनाली फोगाट मर्डर केस और झारखंड के राजनीतिक संकट से जुड़ी ताजा खबरें भी आपको यहां मिलेंगी. गुरुवार रात को एक और बड़ी खबर आई, जिसपर आज हंगामे के चांस हैं. देर रात कर्नाटक में लिंगायत मठ के संत शिवमूर्ति मुरुगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. संत पर नाबालिगों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है. देर रात उनका मेडिकल चेकअप कराया गया. वहीं कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दूसरी तरफ एक स्थानीय कोर्ट में संत की जमानत अर्जी पर भी आज सुनवाई होनी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी INS विक्रांत भी देश को समर्पित करेंगे. यह पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर है. इसके लिए कोच्चि में कार्यक्रम होना है. आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) को कोचीन शिपयार्ड में बनाया गया है. इसका डिस्प्लेसमेंट 45 हजार टन है. यह अपने ऊपर 30 से 35 विमान लेकर चल सकता है. IAC Vikrant की लंबाई 860 फीट, बीम 203 फीट, गहराई 84 फीट और चौड़ाई 203 फीट है. इसका कुल क्षेत्रफल 2.5 एकड़ का है. पीएम मोदी आज कर्नाटक भी जाएंगे. यहां 3800 करोड़ की परियोजनाओं के प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दिखाएंगे. झारखंड के राजनीतिक संकट पर भी हमारी नजर है. गुरुवार दोपहर तक कहा जा रहा था कि हेमंत सोरेन सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे लेकिन शाम को UPA गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने साफ किया कि सोरेन फिलहाल इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. बता दें कि सोरेन को चुनाव आयोग ने लाभ के पद के मामले में दोषी पाया है. उनकी विधायकी पर तलवार लटक रही है. इस बीच गठबंधन के विधायकों को सोरेन ने रायपुर भेजा हुआ है. वहीं बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट से जुड़े मामले की ताजा अपडेट्स भी आपको मिलेंगी. उनकी मौत के राज से पर्दा उठाने की कोशिश में दो राज्यों की पुलिस लगी है. गोवा पुलिस गुरुवार को हरियाणा पहुंची. फिलहाल सोनाली के बैंक अकाउंट की डीटेल्स खंगाली जा रही है. देखा जा रहा है कि कहीं सोनाली के खाते से पीए सुधीर सांगवान को पैसे तो नहीं ट्रांसफर हुए. सुधीर इस मर्डर केस में आरोपी है. प्रमुख सुनवाइयों की बात करें तो सुप्रीम कोर्ट में आज सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी है. वहीं मथुरा कोर्ट में कृष्ण जन्मभूमि से जुड़े मामले पर सुनवाई होगी. दूसरी तरफ क्रिकेट एशिया कप में आज हांगकांग और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. गुरुवार को श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर सुपर-4 में जगह बना ली. | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| आपके लिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| सुनिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| देखिये | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| Need help? Contact us for assistance. | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| Copyright © 2022 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today | |||||||||||||||||||||||||||||||||
To ensure delivery to your inbox, please add [update@intoday.in] to your address book.
--
To opt out from our newsletter, please unsubscribe here
















