नमस्कार, आज रविवार है. एक बार फिर हम आपको देश दुनिया की हर खबर से अपडेट रखने के लिए हाजिर हैं. खबरों की दुनिया में लगातार है हलचल बनी हुई है. आज नोएडा में चर्चित ट्विन टावर को ध्वस्त किया जाएगा. तो वहीं आज एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच भी होने वाला है. ऐसे में आज का दिन 'सुपर संडे' भी होने वाला है. इसके अलावा आज पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम भी होना है. इन सभी खबरों पर बात करेंगे, लेकिन सबसे पहले बात ट्विन टावर की... नोएडा का सेक्टर-93A,आज ये जगह आजाद भारत के इतिहास की कई बड़ी घटनाओं का गवाह बनने जा रही है. आज यहां सिर्फ 32 मंजिल की दो बहुमंजिला या 103 मीटर ऊंचे ट्विन टावर को ही नहीं ढहाया जाएगा, बल्कि देश में आसमान की बुलंदियों तक पहुंचे भ्रष्टाचार को भी जमींदोज किया जाएगा. इतना ही नहीं देश में पहली बार इस तरह किसी इमारत को ढहाने की ये पहली घटना होगी, तो अगर दूसरे नजरिए से देखा जाए तो इस तरह की तकनीक हासिल करने के लिए भी ये पल साक्षी बनेगा. ट्विन टावर का डिमॉलिशन सुरक्षित हो, इसे लेकर प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. इस पर हमारी नजर बनी रहेगी. एशिया कप 2022 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 28 अगस्त (रविवार) को होने वाले मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी. वहीं बाबर आजम पाकिस्तानी टीम की बागडोर संभालने जा रहे हैं. टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या का मामला पेचीदा होता जा रहा है. जहां शुरुआत में खबर आई थी कि सोनाली की कार्डिएक अरेस्ट के चलते मौत हुई तो वहीं खुलासा हुआ कि यह एक सोची समझी साजिश थी. सोनाली की हत्या हुई है. इस मामले में गोवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अंजुना पुलिस ने शनिवार को एक और ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया है. सोनाली फोगाट हत्याकांड में अब तक कुल 5 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाद अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक मॉल में नमाज पढ़ने पर विवाद खड़ा हो गया है. शनिवार को मॉल में काम करने वाले धर्म विशेष के कर्मचारी ग्राउंड फ्लोर पर बने फायर एग्जिट के पास नमाज अता कर रहे थे, जिसे लेकर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई है. और मॉल में ही भजन किया. बिलकिस बानो केस में उम्र कैद की सजा काट रहे 11 कैदियों की समयपूर्व रिहाई का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. अलग-अलग मंचों से विरोध की आवाज उठने के बाद अब देश के 134 पूर्व नौकरशाहों ने गुजरात सरकार के इस फैसले की मुखालिफत की है. उन्होंने देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) के नाम एक खुला पत्र लिखा है और इस मामले में न्याय करने की गुहार लगाई है. अभी के लिए इतना ही देश दुनिया की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए आप आजतक का ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. |