नमस्कार, आज सोमवार है और खबरों के लिहाज से हफ्ते का पहला दिन काफी अहम है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ लेंगी. वह देश की 15वीं और पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति होंगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि शपथ समारोह सुबह 10:15 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में होगा. इसके अलावा आज पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम स्वर्गीय हरमोहन सिंह यादव की 10वीं पुण्यतिथि पर आज होगा. आज दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के हिमाचल प्रदेश दौरे पर भी नजर रहेगी. आधार कार्ड-वोटर आईडी कार्ड लिंकिंग के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है. इस नियम के खिलाफ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने अर्जी लगाई है. वहीं दिल्ली हाईकोर्ट में आज हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला से जुड़े एक केस पर सुनवाई होगी. आज से मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र भी शुरू हो रहा है. आज लाल चौक से बीजेपी तिरंगा मोटर साइकिल यात्रा निकालेगी. इसे केंद्री मंत्री स्मृति ईरानी हरी झंडी दिखाएंगी. इसके अलावा कुछ ऐसी भी खबरें हैं जो रविवार को छाई रहीं और आज भी उनपर नजर रहेगी. पहली बड़ी खबर ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी से जुड़ी है. उनको इलाज के लिए आज भुवनेश्वर AIIMS ले जाया जाएगा. ईडी की अर्जी पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने रविवार को यह फैसला सुनाया. ईडी ने उनको शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया है. ईडी ने इस मामले में उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को भी पकड़ा है, जिनके घर से करीब 21 करोड़ रुपये कैश मिले थे. गोवा के 'सिली सोल्स कैफे एंड बार' को लेकर छिड़े विवाद में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कल कांग्रेस पर पलटवार किया है. कांग्रेस को उनकी बेटी जोइश ईरानी पर आरोप लगाने के लिए उन्होंने कानूनी नोटिस भेजा है. स्मृति ईरानी की ओर से उनके वकील ने कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस के नेता जयराम रमेश, पवन खेड़ा और नेटा डिसूजा को नोटिस भेजा है. कांग्रेस ने अब कहा है कि वह इस नोटिस का जवाब देगी.कांग्रेस का आरोप है कि केन्द्रीय मंत्री का परिवार गोवा का ये बार चलाता है और शराब का लाइसेंस लेने के लिए इस बार ने फर्जीवाड़ा किया है. |