नमस्कार, नमस्कार, आज रविवार है. आज छुट्टी का दिन है लेकिन खबरों की दुनिया में आज काफी हलचल रहने वाली है. सबसे पहले बात गोवा के बार की. जिसे लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच ठन गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गोवा का सिली सोल्स बार केंद्रीय मंत्री की बेटी चला रही हैं और इसे गलत तरीके से लाइसेंस मिला है. वहीं इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने इस आरोपों को गलत बताया है. स्मृति ईरानी की बेटी के वकील ने कहा है कि उनके क्लाइंट का इस केस से कोई लेना-देना नहीं है और वे वहां सिर्फ इंटर्नशिप करने गई हैं. इस खबर से जुड़ी तमाम हलचल आज हम आपको बताते रहेंगे. इस विवाद के बीच स्मृति ईरानी आज अमेठी दौरे पर जा रही हैं. माना जा रहा है कि स्मृति इस विवाद पर आज भी बयान जारी कर सकती हैं. इस खबर से जुड़े तमाम अपडेट हम आपको बताएंगे. कोलकाता में ED के छापे की बात करें तो अब तक छापे में अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ बरामद हो चुके हैं. वहीं ED ने शनिवार को अर्पिता और पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के तुरंत बाद पार्थ चटर्जी की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच TMC ने दोषी पाए जाने पर पार्थ चटर्जी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है, लेकिन साथ ही साथ इसे बीजेपी द्वारा बदले की राजनीति भी करार दिया है. इस घटनाक्रम से जुड़े तमाम अपडेट हम आपको बताएंगे आप हमारे साथ बने रहिए. आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. सोमवार को सवा दस बजे नए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई जाएगी. इससे पहले आज शाम को राष्ट्रपति कोविंद देश को संबोधित करेंगे. शनिवार को उन्हें संसद में विदाई दी गई. राष्ट्रपति भवन में इससे जुड़ी तैयारियों की तमाम खबरें हम आपको बताएंगे. कर्नाटक के सीएम एसआर बोम्मई आज दिल्ली आ रहे हैं. इस दौरान वे आलाकमान से चर्चा करेंगे और राज्य में कैबिनेट विस्तार पर बात करेंगे. इसके अलावा आज बीजेपी शासित राज्यों के सीएम की पीएम मोदी और अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मीटिंग है. इस पर तमाम जानकारी हम आपको मुहैया कराएंगे. कानपुर में आज अग्निपथ स्कीम के तहत रविवार को पहली बार परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. कमिश्नरेट पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए पहले से ही परीक्षा के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम किये हैं. सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी करने के लिए उन्हें सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है. सभी कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर होने वाली सभी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा सकेगी और उसकी रिकॉर्डिंग भी होगी. इससे जुड़ी तमाम खबर हम आपको बताते रहेंगे. |