| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
नमस्कार,आज दिन सोमवार है. आज राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतदान होगा. इसके साथ ही आज ही संसद के मानसून सत्र की शुरुआत होगी. पीएम मोदी नेवी के 'स्वावलंबन' सेमिनार को संबोधित करेंगे. धोखाधड़ी के मामले में चार्जशीट खारिज करने लिए आजम खान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई. अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने के आरोपियों को बरी करने के खिलाफ दी गई याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई. स्पाइसजेट की उड़ानों को रोकने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में दी गई याचिका पर आज सुनवाई होगी.जीएसटी की नई दरें आज से लागू हो जाएंगी. आज सावन का पहला सोमवार है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान है. उससे पहले विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने रविवार को विधायकों और सांसदों से अपील की है. सिन्हा ने कहा कि अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और मुझे वोट दें. उन्होंने बीजेपी के वोटर्स से भी खास अपील की है. इसके साथ ही ये भी कहा कि मैं भी कभी आपकी ही पार्टी का था. हालांकि, अब वो पार्टी खत्म हो चुकी है और पूरी तरह अलग और एक नेता के नियंत्रण में है. ऐसे में ये चुनाव भाजपा में बेहद जरूरी 'कोर्स करेक्शन' का आखिरी मौका है. मेरा चुनाव सुनिश्चित करके आप बीजेपी और देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए महान काम करेंगे.यशवंत सिन्हा का कहना था कि मैं अपना चुनाव अभियान खत्म करने के बाद कल नई दिल्ली लौटा हूं. 28 जून को केरल से शुरू हुआ प्रचार अभियान 16 जुलाई को मेरे गृह राज्य झारखंड में समाप्त हुआ है. इस अवधि में मैंने 13 राज्यों की राजधानियों का दौरा किया. प्रत्येक स्थान पर मैंने अपनी उम्मीदवारी का समर्थन करने वाले दलों के सांसदों और विधायकों के साथ बैठकें की. कुल मिलाकर पचास से अधिक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की ओर से उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. विपक्षी दलों ने मार्गरेट अल्वा को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुना है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मार्गरेट अल्वा के नाम का ऐलान किया है. मार्गरेट अल्वा राजस्थान, गोवा, उत्तराखंड और गुजरात की राज्यपाल रह चुकी हैं. वो कर्नाटक की रहने वाली हैं. वहीं बताया जा रहा है कि विपक्ष ने एक ऐसे शख्स को उम्मीदवार बनाया है, जो एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की तरह ही राज्यपाल रह चुकी हैं और उन्हें भी प्रशासनिक कार्यों का अनुभव है. मार्गरेट अल्वा का जन्म 14 अप्रैल को 1942 को कर्नाटक के मेंगलोर में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई कर्नाटक में ही पूरी की. उसके बाद मार्गरेट कांग्रेस से जुड़ीं और कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया. वह अलग-अलग मंत्रालयों की समितियों में भी शामिल रहीं. कांग्रेस ने उन्हें 1975 में पार्टी का महासचिव भी बनाया था. अल्वा कुल चार बार राज्यसभा की सदस्य रहीं. उसके बाद 1999 में वो लोकसभा की सदस्य चुनी गईं. उत्तर प्रदेश के मथुरा में वृंदावन नगर निगम से जुड़ी एक खबर सामने आई है. कूड़े की गाड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर ले जाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में नगर निगम ने संविदा सफाई कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया. कूड़े की गाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो डालकर ले जाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. बताया जा रहा है कि मथुरा में सुभाष इंटर कॉलेज के पास अलवर से आए एक श्रद्धालु ने अपनी गाड़ी रोककर कचरे में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो का वीडियो बना लिया.इसके बाद तस्वीरों को कूड़े की गाड़ी से निकालकर उन्हें साफ किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर निगम के आला अधिकारियों ने संविदा सफाई कर्मचारी बॉबी को बर्खास्त कर दिया. चीनी सीमा रेखा पर एक तरफ शांति की कोशिशों के लिए 16वें दौर की सैन्य स्तर की बातचीत रविवार से शुरू हुई.तो वहीं दूसरी तरफ हमारी सेना चालबाज चीन से निपटने की भी पूरी तैयारी कर रही है. वायुसेना प्रमुख ने रविवार को आजतक को दिए इंटरव्यू में बताया कि S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान के साथ-साथ चीन से लगी बॉर्डर पर भी तैनात किया जा रहा है. आजादी के अमृत महोतस्व के उपलक्ष्य में IAF प्रमुख ने चीनी घुसपैठ पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि LAC पर चीनी वायु सेना के उल्लंघन पर एयर मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि पूर्वी लद्दाख सेक्टर में एलएसी के साथ रडार तैनात करना शुरू कर दिए गए हैं. धीरे-धीरे सभी राडार को अपने IACCS सिस्टम के साथ जोड़ लिया गया है. ताकि आसानी से LAC के पार वायु गतिविधि की निगरानी कर सकें. मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में पहले चरण की वोटिंग के परिणाम आ गए हैं. रविवार को 11 नगर निगमों के रिजल्ट ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. बीजेपी को चार सीटें गंवानी पड़ी हैं. जबकि पहली बार आम आदमी पार्टी ने निकाय चुनाव में मेयर पद पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस को भी बड़ा फायदा हुआ है. 2015 में एक भी सीट नहीं जीतने वाली कांग्रेस इस बार 3 मेयर बनाने में सफल हुई है. रोचक बात यह है कि कांग्रेस के तीन वर्तमान विधायक मेयर का चुनाव भी हारे हैं. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी जीत का स्वाद चखा है. ओवैसी की पार्टी के 4 पार्षद निर्वाचित हुए हैं. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, बुरहानपुर, सिंगरौली, सागर, सतना, छिंदवाड़ा और खंडवा के नगर निकाय के रिजल्ट आए हैं. पहले इन सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा था. मगर, इस बार के चुनाव में बीजेपी सिर्फ 7 सीटों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर, सतना, खंडवा और बुरहानपुर में ही जीत दर्ज कर पाई. जबकि ग्वालियर, जबलपुर और छिंदवाड़ा ने कांग्रेस ने छीन ली. यहां कांग्रेस के उम्मीदवार मेयर बने. इसके अलावा, सिंगरौली में AAP की रानी अग्रवाल ने जीत दर्ज की. प्रदेश में AAP ने पहली बार मेयर का चुनाव जीता है. इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की है. मैनचेस्टर में खेल गए इस मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 260 का टारगेट मिला था जिसे भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है. भारतीय टीम की जीत में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या हीरो बनकर उभरे. पंत ने शानदार 125 रनों की पारी खेली. वहीं पंड्या ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. दूसरे मैच की तरह इस मुकाबले में भी भारतीय टीम का टॉप-ऑर्डर फ्लॉप रहा. सबसे पहले शिखर धवन पवेलियन चलते बने. धवन (1 रन) को रीस टॉप्ली ने जेसन रॉय के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद लय में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए. चार चौकों की मदद से 17 रन बनाने वाले रोहित को भी रीस टॉप्ली ने पवेलियन लौटा दिया. दो विकेट गिरने के बाद विराट कोहली से उम्मीदें बढ़ गई थीं लेकिन कोहली भी टॉप्ली की बॉल पर जोस बटलर को कैच दे बैठे. फिलहाल के लिए इतना ही देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. | |||||||||||||||||||||||||||||||||
आपके लिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
सुनिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
देखिये | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
Need help? Contact us for assistance. | |||||||||||||||||||||||||||||||||
Copyright © 2022 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today |
To ensure delivery to your inbox, please add [update@intoday.in] to your address book.
--
To opt out from our newsletter, please unsubscribe here