| नमस्कार, आज शुक्रवार है. अगर आपकी उम्र 18 से 59 साल के बीच है और आप बूस्टर डोज लगाना चाहते हैं. तो आज से आपके लिए अवसर शुरू हो रहा है. आज से केंद्र सरकार देश भर में 18 से 59 के लोगों को मुफ्त में कोरोना का बूस्टर डोज लगवा रही है. ये अभियान अगले 75 दिनों तक चलने वाला है. आप कहां बूस्टर डोज ले सकते हैं, आपको कौन से कागजात अथवा प्रमाण पत्र लेकर बूस्टर डोज लगवाने जाना पड़ेगा. ये पूरी जानकारी हम आपको आप बताएंगे. आप aajtak.in पर बने रहिए. इधर, स्वास्थ्य क्षेत्र से ही एक और अहम खबर है. केरल के कोल्लम से एक चिंताजनक खबर आई है. कोल्लम में देश का पहला मंकीपॉक्स का मरीज मिला है. इसे लेकर केरल में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इस घटना से जुड़े तमाम अपडेट हम आपको बताएंगे. गुरुवार देर रात कनाडा से एक बड़ी खबर आई. यहां पर सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 1985 के एयर इंडिया बम धमाकों में उनका नाम सामने आया था. लेकिन बाद में 2005 में उन्हें उस मामले में बरी कर दिया गया. इस हत्या का भारत में सिख राजनीति पर असर पड़ सकता है. इस घटना से जुड़ी तमाम जानकारी हम आपको मुहैया कराएंगे आप हमारे साथ बने रहिए. नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड आज से भारत के तीन दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंच रहे हैं. दिल्ली में प्रचंड बीजेपी के टॉप नेताओं से मिलेंगे और कई मुद्दों पर बात करेंगे. इसके अलावा प्रचंड भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात करेंगे. इस अहम मुलाकात के बारे में हम आपको तमाम जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे. आज देश भर में CUET की परीक्षा होने जा रही है. इस परीक्षा के जरिए देश के चुनिंदा केंद्रीय विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को दाखिला मिलेगा. इस परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पूरी तैयारी की है. इस परीक्षा से जुड़ी तमाम जानकारियां हम आपको बताते रहेंगे. आप हमारे साथ बने रहिए. लखनऊ में लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले में अहम घटनाक्रम सामने आया है. मॉल प्रबंधन ने Lulu मॉल में नमाज अदा करने वाले अज्ञात युवकों पर FIR दर्ज की गई है. मंगलवार को अज्ञात लोगों ने मॉल के अंदर नमाज अदा की थी. इसके बाद हिन्दू संगठनों ने मॉल के अंदर पूजा करने की धमकी दी थी. इस मामले से जुड़ी जानकारी हम आपको मुहैया कराएंगे. आप बने रहिए हमारे साथ. |