| नमस्कार, आज बुधवार है. हर दिन की तरह आज एक बार फिर हम आपको हर खबर से अपडेट रखने के लिए हाजिर हैं. खबरों के लिहाज से आज का दिन भी काफी अहम होने वाला है. पीएम मोदी आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. वहीं वाराणसी-ज्ञानवापी मामले में कोर्ट में सुनवाई है. इसके आलावा लखीमपुर खीरी मामले में आशीष मिश्रा की बेल पर सुनवाई होनी है. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के मालदीव पहुंचने की खबर है. आज उनका इस्तीफा लेकर वहां के स्पीकर ऐलान कर सकते हैं. इन सभी खबरों पर बात करेंगे, लेकिन सबसे पहले बात महाराष्ट्र की जहां पर नए मंत्रिमंडल विस्तार से पहले उद्धव द्वारा अपने विधायकों को सुनाया गया एक किस्सा चर्चा में आ गया है. उद्धव ठाकरे ने बीते दिन मंगलवार को पार्टी नेताओं के साथ हुई अहम बैठक में अपने और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच फोन पर हुई बातचीत के बारे में बताया. जिसके बाद यहां सियासी माहौल में काफी हलचल है. उद्धव ने बताया कि हाल ही में राजनाथ सिंह ने उन्हें फोन किया और बातचीत की शुरुआत 'अस्सलाम वालेकुम' से शुरू की. जिस पर उद्धव ने ऐतराज जताया, जिसके बाद रक्षा मंत्री ने 'जय श्रीराम' कहकर बातों को आगे बढ़ाया. अब इस मामले में बीजेपी के कई नेता उद्धव पर हमलावर हैं और इस बात को साफतौर पर नकार रहे हैं. नया संसद भवन...विशालकाय अशोक स्तंभ. इसका अनावरण बीते सोमवार को जितने जोरदार अंदाज में किया गया, उस पर विवाद भी अब उतना ही जोरदार देखने को मिल रहा है. नए संसद भवन पर जो अशोक स्तंभ लगा है- उसमें लगे शेर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि इतिहास से छेड़छाड़ की गई है और अशोक स्तंभ के शेर को बदला गया है. वहीं, बीजेपी का कहना है कि नए संसद भवन में जो अशोक स्तंभ रखा गया है, वो पूरी तरह सारनाथ वाले मॉडल से ही प्रेरित है. उसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. बात क्रिकेट की करें तो द ओवल में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत हुई है. इंग्लैंड को सिर्फ 110 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारत ने इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया है. रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी को आउट करने में इंग्लैंड के पसीने छूट गए, दोनों ने सिर्फ 19वें ओवर में ही इस टारगेट को पा लिया. इसी के साथ तीन मैच की सीरीज में टीम इंडिया अब 1-0 से आगे हो गई है. भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका दिवालिया हो गया है. श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री आवास पर आम नागरिकों को कब्जा हो गया है. हजारों की संख्या में लोग राष्ट्रपति भवन के अंदर घुसे हुए हैं और उसे पिकनिक स्पॉट बना दिया है. अब खबर है कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे 13 जुलाई यानी कि आज इस्तीफा दे देंगे. हालांकि इससे पहले खबर है कि गोटबाया इस्तीफे पर साइन कर मालदीव जा चुके हैं, जिसके बाद आज स्पीकर उनके इस्तीफे की घोषणा करेंगे. इस पर हमारी नजर बनी रहेगी. अभी के लिए इतना ही, देश-दुनिया की हर खबर से अपडेट रहने के लिए आप आजतक का मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. हर खबर के लिए जुड़े रहें आजतक डॉट इन के साथ. |