| नमस्कार, आज दिन सोमवार है. सप्ताह की शुरुआत में आज का दिन खबरों के लिहाज से काफी अहम होने वाला है. एक तरफ आज महाराष्ट्र में शिवसेना को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से बड़ा फैसला आ सकता है तो दूसरी तरफ श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में मथुरा कोर्ट में सुनवाई है. गुजरात में बारिश ने जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. वहीं, अमरनाथ में बादल फटने के बाद बचाव कार्य अभी भी जारी है. हादसे में लापता लोगों की तलाश की जा रही है. इन सभी खबरों पर बात करेंगे, लेकिन सबसे पहले बात महाराष्ट्र के सियासी बवाल की... महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम का आज सुप्रीम कोर्ट में क्लाइमेक्स तय होने वाला है. उद्धव ठाकरे और उनके समर्थन वाले गुट की तरफ से कुल दो याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई हैं. पहली याचिका तो पुरानी वाली है, जहां पर 16 बागी विधायकों की अयोग्यता पर फैसला होना है, दूसरी याचिका वो है, जो शुक्रवार को दायर की गई थी. उस याचिका में राज्यपाल के 30 जून वाले फैसले को चुनौती दी गई है, जहां पर सरकार बनाने के लिए एकनाथ शिंदे को बुलाया गया था. ऐसे में शिवसेना किसकी? इस पर तस्वीर भी साफ हो सकती है. इस पूरी हलचल पर हमारी नजर बनी रहेगी. वहीं, अमरनाथ में पवित्र गुफा के करीब बादल फटने की कुदरती आपदा के बाद अब सेना और दूसरी एजेंसियां दिन रात जिंदगियां बचाने की कोशिश कर रही हैं. एयरफोर्स के आठ हेलिकॉप्टरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. मलबे में लोगों की तलाश की जा रही है. अत्याधुनिक उपकरणों से मलबे को हटाया जा रहा है. जवान लगातार अपने मिशन में जुटे हैं. 16 श्रद्धालुओं की अब तक मौत हो चुकी है. 40 यात्रियों का अब तक कोई अता पता नहीं है, जबकि 105 घायल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. गोवा में भी महाराष्ट्र जैसा राजनीतिक संकट बनता दिखाई दे रहा है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस के 6 से 10 विधायक बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. वहीं, इसी बीच गोवा कांग्रेस प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हमारे कुछ नेताओं ने बीजेपी के साथ मिलकर यह साजिश रची कि गोवा में कांग्रेस पार्टी कमजोर हो जाए और दलबदल हो जाए. इस कड़ी में पार्टी ने माइकल लोबो को गोवा के नेता प्रतिपक्ष के पद से तुरंत हटा दिया है. क्रिकेट की बात करें तो ट्रेंटब्रिज में बीते दिन खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया की हार हुई है. इंग्लैंड ने भारत को 216 का रिकॉर्ड टारगेट दिया था, लेकिन टीम इंडिया 198 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने यह मैच 17 रनों से अपने नाम किया. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ सेंचुरी भी जड़ी, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए. इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. इसके अलावा देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते कई लोगों की जान भी जा चुकी है. कहीं सड़कों पर समुद्र बह रहा है तो कहीं स्कूलों में पानी भर गया है. मैदान से लेकर पहाड़ों तक सैलाब का सितम है. कई गांवों का शहरों से संपर्क टूट चुका है. सड़कें पानी के बहाव में बह चुकी हैं. लोगों के सामने खाने-पीने का संकट पैदा हो गया है. पहाड़ों में मलबे के ढेर में जिंदगियां तलाशी जा रही हैं. लोगों को रेस्क्यू करने के लिए कई एजेंसियों की मदद ली जा रही है. अभी के लिए इतना ही हर खबर से अपडेट रहने के लिए आप आजतक का मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. खबरों के लिए बने रहिये आजतक डॉट इन के साथ. |